कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : कोतवाली थाना गाँधी द्वार व्यस्त क्षेत्र मे शार्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर मे भड़क उठी आग, यातायात पुलिस की तातपरता से दमकल वाहन को सूचित कर भड़की आग बुझाकर पाया काबू....
कटनी यातायात सूबेदार संजीव कुमार रावत के द्वारा जानकारी मे बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र गाँधी द्वार मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर पर अचानक आग भड़क उठी जिसमे और काफी भीड़ लग चुकी थी तभी तुरंत ही पहले प्रभारी महोदय को सूचित किया गया राहुल पांडे के द्वारा तुरंत ही अपने स्टाफ को कोतवाली थाना तिराहा भेज कर यातायात स्टॉफ द्वारा तुरंत ही बेरिकेट्स लगाकर वाहनो के आवागमन को बन्द किया गया और फायर ब्रिगेड वाहन को बुलाया गया और भड़कती आग पर आग बुझाया गया जिसमे उपस्थित यातायात स्टाफ सूबेदार संजीव कुमार रावत, एस.आई राजकुमार झारिया, ए.एस. आई.अनूप सिंह, आरक्षक योगेंद्र सिंह, आरक्षक आंनद सिंह, सैनिक मदन तिवारी व फायर ब्रिगेड अधिकारी शैलेन्द्र दुबे का स्टाफ की तातपरता से बढ़ती आग को बुझाकर पाया काबू।
Post a Comment