धारदार तलवार लेकर दहशतगर्दी फैलाते हुए तत्व को रंगनाथ प्रभारी ने पहुंचाया जेल


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : धारदार तलवार लेकर दहशतगर्दी फैलाते हुए तत्व को रंगनाथ प्रभारी ने पहुंचाया जेल



कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में आने के बाद वीडियो की जांच पड़ताल की गई एवं वीडियो में लोहे की धारदार तलवार लिए दिख रहे व्यक्ति की पहचान एवं तलाश की जाकर लोहे की तलवार लिए व्यक्ति अमर शक्तेल पिता सोहनलाल शक्तेल उम्र 30 वर्ष निवासी पाठक वार्ड की कब्जे से लोहे की धारदार तलवार जप्त करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर पहुंचाया गया जेल।

Post a Comment

Previous Post Next Post