उपार्जन केन्द्रों के तीन प्रशासकों और 10 प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 


3 प्रभारियों का 15 दिन के वेतन कटौती के निर्देश

कटनी - जिले में विगत दिवस हुई असामयिक वर्षा के उपरांत जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।


सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील ने बताया कि धान उपार्जन समिति द्वारा धान उपार्जन केन्द्र विपणन उमरियापान, कुदवारी उमरियापान, पौडीकलां ढीमरखेड़ा, ढीमरखेड़ा, झिन्नापिपरिया, खमतरा, भजिया, विलायतकलां केन्द्र क्र 01, विलायतकलां केन्द्र क्र 02, सहित विपणन बड़वारा एवं नन्हवारासेझा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिक मात्रा में धान का स्कंध खुले में बिना तिरपाल के ढका पाए जाने के कारण उक्त खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।


 वहीं उपार्जन केन्द्र पौड़कला, भजिया एवं खमतरा अधिक मात्रा में असमयिक वर्षा के चलते धान भीग जाने के कारण उपार्जन केन्द्र प्रभारियों का 15 दिवस का वेतन राजसात किये जाने के निर्देश भी सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा जारी किए गए है। सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बी पैक्स समितियों के सभी प्रशासकों को उपार्जन केन्द्रों अव्यवस्था के संबंध स्पष्टीकरण जारी किए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post