दाल मील मे चुनी उठाते समय महिला के फसे बाल आई गंभीर चोट जिला अस्पताल मे उपचार द्वारान हुई मौत , माधवनगर थाना प्रभारी ने दी जानकारी
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह द्वारा दाल मील मे फस कर महिला की मौत पर जानकारी देते हुए बताया कि माधव नगर स्थित कवीर पंती दाल मील मे पति पत्नी दोनों मौके पर काम कर रहे थे चुनी उठाते समय महिला के बाल मशीन मे फस गए और महिला के सिर मे काफी गंभीर चोट आई थी और उपचार के लिए महिला को जिला अस्पताल लेजाया गया था जिसमे महिला का उपचार द्वारान मौत हो गईं, मृतक महिला का नाम मुन्नी बाई पति राजेश नगरिया निवासी जलोधर थाना बिलासपुर जिला उमरिया।
Post a Comment