मामूली कहाँ सुनी पर शालीमार मार्केट मे हुई मारपीट, कोतवाली थाना पहुंच व्यापारियों ने दर्ज करवाई FIR




मामूली कहाँ सुनी पर शालीमार मार्केट मे हुई मारपीट, कोतवाली थाना पहुंच व्यापारियों ने दर्ज करवाई FIR 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : मामूली कहाँ सुनी पर शालीमार मार्केट मे हुई मारपीट, कोतवाली थाना पहुंच व्यापारियों ने दर्ज करवाई FIR.....



शिकायत कर्ता लाल चंद मगलानी द्वारा बताया गया कि मेरे दुकान गीता पायल के नाम से आशीर्वाद मार्केट शालीमार मार्केट पर संचलित है आज दिनांक 12 दिसम्बर 24 की सुबह लगभग 10 : 30 बजे जब हमारे बाबू जी दुकान खोले और वहा पर लडके लोग खडे थे हमारे बाबू जी ने उनसे बोला की थोड़ा आगे चले जाओ उतने मे ही उन्होंने गाली गलोच चालू कर दिया और उसी बीच मे दुकान कर्मचारी गोलू दूकान से बाहर आया उनको गाली गलोच करने से मना कर रहा था हम सबलोगो ने मिलकर उनको उन लड़को को वहा समझा बुझा कर वहा से जाने को कहा और वहा से चले गए थोड़ी देर बात वही लडके फिर वापस आये हाथ का चूड़ा सर मे दे मारा और लोहे की राड और पंखे का स्टेण्ड सुमित खटवानी को मार रहा था फिर सुमित ने रोक लिया और उसके बाद कमल को लगी फिर सब लोग आये तो फिर वह सभी वहाँ से भाग निकले, हमलावर का नाम आका बर्मन है उसके द्वारा मारपीट की गईं थी जिसकी शिकायत लेकर हम सभी शालीमार मार्केट व्यापरी कोतवाली थाना पहुँचे है।



व्यापारियों की शिकायत पर कोतवाली थाना प्राभारी आशीष शर्मा ने FIR दर्ज कर जानकारी मे बताया है कि कमल पोपटानी और और गोलू पटेल के साथ मारपीट की गईं है जिस पर FIR दर्ज कर ली गईं है, शालीमार मार्केट से व्यापारी अपनी समस्या लेकर आये थे जिसमे समस्या का निराकरण किया जा रहा है।



बाईट : लाल चंद मंगलानी (शिकायत कर्ता) 


बाईट : आशीष शर्मा ( कोतवाली थाना प्रभारी )

Post a Comment

Previous Post Next Post