💥 *अवैध संचलित पैकरियों पर गिरी गाज* 💥 💥 *कुठला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियो से मचा हड़कम्प* 💥



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : एक दिन मे 317 पाव की अवैध शराब सुसजित पैकारीयों से पकड़ी गई 10 लोगो पऱ अलग अलग जगह से बनाये गये प्रकरण कुठला थाना अंतर्गत फल फूल रहा था अवैध शराब का गोरख धंधा 10 लोगो को रंगे हाथ पकड़ा गया हैउक्त कार्य वाही से यह साफ स्पस्ट हो ता है की कितनी सरलता से होता रहा की यहा शराब का अवैध व्यापार पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाहियाँ की गई है थाना कुठला पुलिस द्वारा आज दिनांक 20दिसम्बर को 1. रोहित चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा, 2. रज्जन यादव पिता भगोली यादव उम्र 40 वर्ष निवासी चाका बायपास के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन मदिरा, 3. रवि राय पिता विक्की लाल राय उम्र 51 वर्ष निवासी चाका के कब्जे से 9 पाव प्लेन 16 पाव मसाला कुल 25 पाव, 4. मनीष ठाकुर पिता बाबूलाल ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी पूंछी के कब्जे से 15-15 पाव देशी एवं प्लेन मदिरा, 5 धर्मेन्द्र सोनी पिता गंगाराम सोनी उम्र 54 वर्ष निवासी लमतरा के कब्जे से 45 पाव देशी प्लेन मदिरा, 6. अनिल उर्फ इल्लू पिता कामता प्रसाद उम्र 41 वर्ष निवासी करहिया के कब्जे से 9 पाव मसाला व 7 पाव प्लेन, 7. राजा यादव पिता बुद्धू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पिलौंजी के कब्जे से 25 पाव प्लेन, 8. भगवान दास चक्रवर्ती पिता मंगलिया चक्रवर्ती उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 22 पाव प्लेन, 9. उमा चौधरी पति मुन्नू चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहन नगर के कब्जे से 83 पाव देशी प्लेन मसाला, 10. मुस्सू उर्फ मंगलेश्वर पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी टिकरवारा के कब्जे से 19 पाव प्लेन मदिरा जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कुल 55.26 लीटर शराब जप्त की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post