कटनी ब्रेकिंग - सी आर चावल की शिकायत पर नान कार्यालय मे खाघ विभाग की कार्यवाही*


सी.आर. चावल की शिकायत पर खाघ विभाग ने एम.पी.स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन कार्यालय कटनी मे की छापामार कार्यवाही जारी 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : सी.आर. चावल की शिकायत पर खाघ विभाग ने एम.पी.स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन कार्यालय कटनी मे की छापामार कार्यवाही...


कटनी - बरगवां स्थित एम.पी.स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन कार्यालय कटनी मे ए.के. हरेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर खाघ विभाग के तत्वधान मे 5 सदस्यों की टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जिसमे ए.के. हरेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि जो सी.आर. चावल की शिकायत सम्बंधित जो जाँच कार्यवाही ज रही वह पहले अपने उच्च अधिकारी के पास भेजेंगे फिर उसके प्रतिवेदन की जानकारी जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, और अभी खाघ विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post