शनिवार की सुबह झमा झम बारिश ने( धान )उपार्जन केंद्रो मे पड़ी, खुले आसमान के नीचे पड़ी धान को लेकर किसानो की बढ़ा दी चिंता...



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : उपार्जन केंद्र मे खुलेमे पड़ी किसानो की धान,शनिवार की सुबह झमा झम बारिश ने किसानो की बढ़ाई चिंता,कटनी जिले हुई बरसात बर्बाद हो रही है खुले आसमान के नीचे धान, कृष्कोद्वारा अपनी धान को बेचने के लिए अपनी बारी का इंतजार ही करते रह गये केंद्र प्रभारी व नोडल अधिकारी और नान अधिकारी की मन मानी के चलते, बहोरीबंद समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र अधिक मात्रा मे धान बिना तुले ही पानी मे भीगने के लिए मजबूर,बहोरीबंद केंद्र का यह नज़ारा जहाँ पऱ कई कुंटल धान जो किसानो की है वगैर तुले ही पानी मे भींग रही है व गीली हो रही है पर्यप्त बार दाना नहीं होने के कारण चार दिन से इस केंद्र खरीदी बंद लेकिन लगातार किसानो द्वारा ट्रेक्टर से अपनी उपज लेकर उक्त केंद्र आ रहे है और केंद्र परिषर रख रहे है शनिवार की सुबह से बरसात होने से खुले आसमान के नीचे रखी धान बर्बाद हो गई है कटनी जिले बहुत से उपार्जन केंद्र है जहाँ पऱ बारिश से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा नहीं किये गये है जहाँ पऱ केंद्र परिसर मे खुले आसमान के नीचे किसानो की धान पड़ी हुई है जबलपुर कलेक्टर ने एक दिन पूर्व ही जबलपुर के उपार्जन केंद्रोको बारिश के लिए तयारी की दी थी हिदायत,नहीं जागा कटनी प्रशासन!







Post a Comment

Previous Post Next Post