कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : फिर से मिली लाश, कुठला थाना क्षेत्रो मे मृत लाशो का मिलना थमने का नाम नहीं ले रहा है दूसरी मिली लाश हत्या है या फिर कुछ और इसकी पुस्टि अभी तक नहीं हो पाई है पुरे क्षेत्र मे इस घटना से सन सनी फैल गई है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह लाश ग्राम खडोला निवासी 40वर्ष मान सिंह पिता आदिवासी की बताई जा रही है मृतक 22दिसम्बर दिन रविवार की रात्रि से लापता था गुम होने के कारण परिवारजनो के द्वारा मृतक की खोज की जा रही थी इसी दौरान आज शुक्र वार को लोगो द्वारा तालाब मे मान सिंह मृतक की लाश को उतराते हुए देखा गया है लोगो द्वारा इसकी जानकारी पुलिस थाना मे दी गई जिस पऱ समन्धित थाना द्वारा मृतक का शव परीक्षण करवाते हुए आगे की कार्यवाही कुठला थाना द्वारा की जा रही है
फिर से मिली लाश, कुठला थाना मे मृत लाशो का मिलना थमने का नाम नहीं ले रहा है दूसरी मिली लाश हत्या है या फिर कुछ और ?
सम्पादक
0
Post a Comment