कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : शिव नगर भगवत कथा मे हुई चेंन स्नेचिंग....
कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टेण्ड चौकी क्षेत्र शिव नगर मे आयोजित भगवत कथा मे सुनने गईं वृद्ध महिला जो कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र गाँधी गंज निवासी है वह आज दिनांक 20 दिसम्बर की शाम दिन शुक्रवार को शिव नगर मे आयोजित भगवत कथा सुनने गईं हुई थी उसी द्वारान वृद्ध महिला के गले से चेंन आवारा तत्वों के द्वारा चेंन स्नेचिंग की गईं जिसमे पीड़ित वृद्ध महिला के परिवार के द्वारा कोतवाली थाने मे शिकायत दर्ज करवाने पहुँचे।
Post a Comment