डांग (रिट्ठी )मे खरीदी हुई बंद

 


कटनी -डांग (रिट्ठी )मे खरीदी हुई बंद, बार दाना नहीं मिलने पऱ किसान अपनी उपज को लेकर डांग खरीदी केंद्र मे तो आ रहे है लेकिन उनकी धान प्रभारी द्वारा ना ही तौल किया जा रहा है और नहीं एंट्री कर चढ़ाया जा रहा है कखरीदी केंद्र का नाम डांग समिति कोड 59242164केंद्र क्र. 1कृषि विप. सह. समिति मर्या. रिठी जिला कटनी के इस समर्थन मूल्य केंद्र डांग मे उच्च अधिकारीयों व केंद्र प्रभारी शुभम गौतम की अनदेखी के कारण स्थानीय किसान अपनी उपज को बेचने के लिए असमर्थ हुआ दिखाई पड़ रहा है जबकि किसानो की धान कीकई बोरिया खुले मे अपनी बारी आने का इंतजार क़र रही है...क्या कहा यहां के नोडल अधिकारी ने जरा सुनिए...



Post a Comment

Previous Post Next Post