कटनी/न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस :रेत से भरी गाड़ी नहीं रोकते है हम, जुहला यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खड़से से बताया की नबंर प्लेट,सीट बेल्ट और सर्च लाइट की चेकिंग की जाती है गुरुवार को सुबह से शाम तक जुहला यातायात थाना के बाहर यातायात पुलिस कर्मी के द्वारा चेकिंग की जा रही थी जिसमे 4500 रूपये के नौ चालन काटे गये है मोनिका खड़से ने थाना यातायात द्वारा रेत से भरे ओवर लोड वाहनों पऱ कार्यवाही नहीं करने की बात बताई व खनिज विभाग द्वारा दिशा निर्देश का हवाला देते हुए जानकारी दी है
रेत से भरी गाड़ी नहीं रोकते है हम
सम्पादक
0
Post a Comment