कटनी न्यूज एमपी एक्सप्रेस
पिछले 5 दिनों से गौ माता के पेट में बच्चा शांत हो गया था इतने दिनों से मृत्यु बच्चा पेट में होने के कारण गौ माता की जान पर खतरा आ गया था आज गौ माता को पशु चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर आर के सोनी जी, डॉक्टर कटारिया जी ,डॉक्टर राकेश सोनी जी, अनेक चिकित्सालय के स्टाफ व कुछ पशु प्रेमियों द्वारा लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत से बच्चे को निकाला गया और गौ माता का इलाज कर उनकी जान बचाई गई हम सभी पशु चिकित्सालय के द्वारा की गई सेवा का आभार प्रकट करते हैं।
*डॉग्स केयर सोसायटी & समाजसेवी*
Post a Comment