रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : देश भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना और वाहन चालक का यातायात नियमों के प्रति जागरूक न होना है तथा सड़क दुर्घटना होने पर प्रायः यह देखा जा रहा है कि घायल व्यक्ति की मदद की जगह सड़क पर चल रहे कुछ लोगो द्वारा उसका वीडियों या रील्स बनाने लगते है परन्तु घायल व्यक्ति की मदद के लिए आगे नही आते । सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल में भर्ती कराना है । जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को 5000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान भी है । अतः सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करें "बने नेक दिल इंसान" । इसी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु यातायात पुलिस कटनी द्वारा चलचित्र में माध्यम से आम जन को जागरूक करने का छोटा सा प्रयास किया गया है ।
Post a Comment