जबलपुर में 28 और 29 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल.


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जबलपुर में 28 और 29 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल.


घण्टाघर स्थित नेताजी सुभाष बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में दो दिन दिखाई जायेंगी शार्ट फिल्म और डाक्युमेंट्री.


फिल्म फेस्टिवल में आम नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.


संपादन, निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, स्क्रिप्ट राइटिंग, डबिंग, लाईट एंड साउंड, सेट डिजाइनिंग, कैमरा, म्यूजिक, बैक ग्राउंड म्यूजिक, वेशभूषा जैसे फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन भी होगा.


फिल्म अभिनेता, गायक एवं सांसद मनोज तिवारी तथा फिल्म निर्देशक आकाशादित्य लामा लेंगे मास्टर क्लास. 


छात्र-छात्राओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील.

Post a Comment

Previous Post Next Post