रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बिल जमा करने की अतिम तिथि से पहले विधुत विभाग काट गए बिजली कनेक्शन...
कटनी मुड़वारा रंगनाथ थाना क्षेत्रीय उपभोक्ता श्रीमति सुभद्रा बाई रजक पति हरीश चंद्र रजक के द्वारा बताया गया कि एक तो विधुत विभाग द्वारा अधिक रीडिंग दर्शा कर उचित राशि बिल दिया गया जिसमे बिल राशि लगभग 5 हजार 278 रूपये का अधिक बिल दिया गया,इस अधिक बिल भुगतान का बिल भिजवाया गया जिसमे उपभोक्ता द्वारा विधुतविभाग मे शिकायत भी की गईं लेकिन उनके द्वारा कहा गया की अधिक यूनिट दर्शाई गईं है उसको 3 महीने के अंदर एडजेस्ट कर दिया यह बोल कर आज दिन गुरुवार को मेरे घर पहुंच मेरे घर की बिजली कनेक्शन काट कर चले गए।
Post a Comment