सीमेंट से लोड ख़डी ट्रक मे भड़की आग, मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुझवाई आग


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : सीमेंट से लोड ख़डी ट्रक मे भड़की आग, मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुझवाई आग....


कटनी पन्ना मोड़ के पास ख़डी सीमेंट से लोड ट्रक मे भड़की आग मौके पर तुरंत पहुँचे यातायात स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुलवाकर आग बुझवाया गया जिसमे यातायात प्रभारी राहुल पांडे द्वारा बताया गया कि आज गुरुवार की दोपहर लगभग 01 बजे करीबन पन्ना मोड़ के पास ख़डी सीमेंट से लोड ट्रक जिसका क्रमांक MP19 HA 4972 जो यह सतना से सीमेंट लेकर आया था अचानक ही ट्रक मे शार्ट सर्किट होने की वज़ह से ट्रक मे आग भड़क उठी जिसमे मौके पर उपस्थित यातायात स्टॉफ सुरेश तिवारी द्वारा आग लगने की जानकारी अपने प्रभारी को सूचित किया फिर तुरंत ही मौके पर सूबेदार संजीव कुमार रावत व सैनिक मदन तिवारी घटना स्थल पहुंच तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर घटना स्थल मे बुलवाकर आग बुझा कर आग पर पाया काबू और वही काफी भीड़ भाड़ होने के कारण सुरक्षित तरीके से वाहनो के लग रहे जाम को भी खोला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post