गांव गांव और गली गली पैकारी गांजा चरस बंद करो बंद करो,मध्यप्रदेश के गृहमंत्री इस्तीफा दो


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह **गांव गांव और गली गली पैकारी गांजा चरस बंद करो बंद करो,मध्यप्रदेश के गृहमंत्री इस्तीफा दो* कटनी में निरंतर बढ़ रहे अपराध एस.पी. साहब कब तक करोगे ये पाप माँ बाप हो रहे बे औलाद के बैनर तले समाजवादी पार्टी नेगांव गांव और गली गली पैकारी गांजा चरस बंद करो बंद करो मध्यप्रदेश के गृहमंत्री इस्तीफा दो के लगाए नारे लगाते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन







हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं जिलें में गांव-गांव, गली-गली बिक रही शराब बंद करवाने के संबंध में कटनी पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन...... 


कटनी : ज्ञापन पत्र मे लेख है कि सम्पूर्ण कटनी जिले में गांव-गांव गली-गली बिक रही शराब के कारण अपराध बढ़ रहें है कई हत्याएँ हो चुकी है जिसकी शिकायत पूर्व में हजारों की तदाद में पुलिस प्रशासन के पास है। लेकिन शराब बंद न होने के कारण अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तो हत्याओं की भी संख्या बढ़ गई है। जिलें में बिक रही अवैध शराब को तत्काल बंद कराई जाये।


यह कि आवेदक सुखचैन भुमिया ग्राम थरौना थाना रीठी जिला कटनी निवासी के पुत्र की हत्या थाना माधवनगर क्षेत्र के ग्राम पिलौजी निवासी रमाबाई एवं साले अजय भुमिया अन्य के द्वारा की गई है। लेकिन पुलिस द्वारा गंभीरता न बरतते हुये आवेदक की रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देषों के बाद भी कुठला पुलिस ने गंभीरतापूर्वक जांच नहीं की इस कारण कई दिनों बाद आवेदक के पुत्र अर्जुन की लाश पिलौजी गांव के जंगल में मिली है।


अतः आपसे अनुरोध है कि आवेदक सुखचैन भुमिया थनौरा निवासी की एफ.आई. आर. दर्ज कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं जिलें बिक रही अवैध शराब को तत्काल बंद कराई अन्यथा मजबूर होकर समाजवादी पार्टी पूरे जिलें आदोलन चलायगी। जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी पूर्व में दिया गया आवेदन संलग्न है।



डॉ.ए.के. खान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी


भवदीय चैतू पटेल राष्ट्रीय महासचिव


देवीदीन गुप्ता जिलाध्यक्ष

उपभोक्ता फोरम कांग्रेस कटनी


कटनी


दिनांक 26/12/24

Post a Comment

Previous Post Next Post