महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने ट्रांसपोर्ट नगर में शिविर आयोजित किए जाने हेतु आदेश जारी किया है।


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने ट्रांसपोर्ट नगर में शिविर आयोजित किए जाने हेतु आदेश जारी किया है।श्री दुबे ने राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए अन्य अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे है।


       विदित हो पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए यह शिविर ट्रांसपोर्ट नगर योजना में आवंटित भू-खण्डों के ट्रांसपोटर्स के लीज रेंट, सम्पत्ति कर वसूली, भवन अनुज्ञा की कार्यवाही के लिए दिनांक 1 फरवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जायेंगे ,जिसमें ट्रांसपोर्टस को मौके पर ही निराकरण की कार्यवाही की सुविधा दी जाएगी ।


महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं आयुक्त नीलेश दुबे ने शेष समस्त ट्रांसपोर्टर्स से आयोजित शिविरों में त्वरित निराकरण का लाभ लेते हुए नगर विकास में सहायक बनने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post