कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : हवाई फायर गोली कांड, कोतवाली थाना के ठंडे बस्ते मे, कटनी जिले बहुत चर्चित वयाराल वीडियो जिसमे अंश तोमर नामक युवक द्वारा बाइक स्टंट व हवाई फायर करते हुए दिखाई दे रहा है ? चुकी वीडियो पुरे शहर मे चर्चा का विष्य बना रहा तो कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मामूली सी धारा मोटर व्हीकल एक्ट लगा क़र अंश तोमर नामक युवक को आरोपी बना दिया गया रहा लेकिन वीडियो हवाई फायर फायर की पुस्टि आज तक कोतवाली पुलिस नहीं क़र पाई सूत्रों की माने तो हवाई फायर की वीडियो अंश तोमर के ही सोसल मिडिया अकाउंट से शेयर किया गया था फिर ऐसी कौन सी मजबूरी थाना कोतवाली पुलिस की रही की गोली कांड का प्रकरण दर्ज नहीं क़र पाई है सूत्रों की माने तो इसके पीछे क्या बड़े नेता और अधिकारियों का हाथ है इसलिए नहीं बना गोली फायर करने का मामला क्या अगर कोई मामली युवक भी कटनी शहर की शांति व्यवस्था भंग करता तो उसके ऊपर भी पुलिस कोई मामला नहीं बनता सवाल उठता है कटनी कोतवाली पुलिस के ऊपर की भाजपा युवा नेता बोलने वाला अंश तोमर को क्यों छोड़ दिया गया मामूली धारा लगा कर कटनी की जनता जबाब मांगती है कोतवाली पुलिस से की क्या सही न्याय है बड़े घऱ का लड़का है तो क्या क़ानून से बच जायेगा अपराध करता रहेगा अगर गरीब घऱ का लड़का कोई छोटा सा भी अपराध करता है तो कटनी पुलिस तत्काल जेल भेज देती है ऐसा क्या हुआ इस मामले में की पुलिस को चुप्पी साधनी पड़ी.....?
हवाई फायर गोली कांड, कोतवाली थाना के ठंडे बस्ते मे,
सम्पादक
0
Post a Comment