1 जनवरी से 31जनवरी 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (NRSM)थीम पर जागरूकता मासिक पखवाडा राजीव गाँधी कला वाणिज्य महाविधालय रीठी मे आयोजित*


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


आज राजीव गाँधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रीठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने *1 जनवरी से 31जनवरी 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (NRSM)थीम पर जागरूकता मासिक पखवाडा* के अंतर्गत संगोष्ठी / कार्यशाला मे सड़क सुरक्षा माह (NRSM)के जागरूकता प्रसारण महत्त्व,कार्य की क्रियाशीलता

आदि के बारे मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीठी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सिद्धार्थ राय जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता फर्स्ट डे स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मेलरोल सीमन्स रही, विशिष्ट अतिथि मे उपनिरीक्षक श्री आर. पी. रावत, सहायक निरीक्षक श्री सुशील प्रजापति जी,फर्स्ट डे उपप्राचार्य श्रीमति श्वेता बोहरा जागरूकता अभियान मे महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र / छात्राओं एवं स्टॉफ ने सहभागिता की मुख्य अतिथि (मुख्य वक्ता ) रीठी थाना प्रभारी उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय ने अपने उद्बोधन मे सड़क मे दुर्घटना से बचाव के तरीके , सुरक्षित यात्रा के गमन करने के लिए प्रेरणादाई विचारों से जागरूक किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मैडम ने सड़क सुरक्षा के लिए 

*ये जिंदगी न मिलेंगी दुबारा* स्लोगन पर आधारित बात के लिए सुरक्षित परिवहन एवं मंचासीन विशिष्ट अतिथियो ने अपने अपने उदबोधनो मे नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओ से बचने के लिए सुरक्षा सम्बंधियो नियमों का पालन करने एवं उपायों के सम्बन्ध मे अलग -अलग पहलुओं के अंतर्गत अपने उद्बोधनो मे विचार प्रगट किये,मंचासीन मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियो का स्वागत महाविद्याल के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह राजपूत जी उपप्राचार्य डॉ. मनोज खरे जी, कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीमती ज्योति राजपूत जी प्राध्यापक गणों व स्टॉफ मे डॉ.बीरेंद्र प्रताप सिंह राजपूत जी श्री संतोष केवट जी, श्री भानुप्रताप मिश्रा जी, श्री भोलाराम पटेल जी ने किया एवं कार्यक्रम मे विशेष सहयोग श्री आर. के. निगम जी,श्री विनय शंकर दुबे जी, श्री भरत पटेल, श्री सुनील श्रीवास जी , श्री आशीष तिवारी जी,श्री राजकिरण जी श्री नरेन्द्र सेन जी, श्री रोहित पटेल जी, श्री बाराती लाल जी, श्री संजय गौतम जी का रहा!

Post a Comment

Previous Post Next Post