कटनी - रिट्ठी थाना अंतर्गत देवगांव मे सट्टा पर्ची का अवैध करोबार जोरो - सोरो से दिन प्रति दिन पनप रहा है तो..क्या खाकी के संरक्षण मे बेखौफ स्टोरिया इन अवैध कारोबार को संचालित क़र गांव की आवो हवा ख़राब करने का काम क़र रहे है कटनी जिले का एक ऐसा भी गांव जो की रिट्ठी तहसील के देवगांव नाम से है जहाँ एक घर से सट्टा पर्ची का अवैध व्यापार कई माह से निरंतर चल रहा है सट्टा दुकान रूपी घर से पुलिस के बिना किसी भय से धड़ड़ले से अवैध करोबा र क़र सटोरिया द्वारा भोले भा ले ग्रामीण से उनकी गढ़ी कमाई इन जुआ (सट्टा )मे बर्बाद क़र रहे है रिट्ठी थाना के नवीन थाना प्रभारी सिद्धांर्थ राय के आने के बावजूद भी इस गांव मे सट्टा कारोबारी मे रोक नहीं लगी है व सटोरियों हौसले बुलंद है
देवगांव मे खुली 💥सट्टा पर्ची💥 दुकान
सम्पादक
0
Post a Comment