रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : 16 जनवरी 2025 को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में ज्ञापन सौंपा गया जिसमे कटनी जिले से भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान मुख्य सचिव के नाम का 51 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा के माध्यम से सौंपा गया है जिसमें मुख्य मांगें वर्ष 2016से बंद पदोन्नति शीघ्र प्रारंभ किया जाए, लिपिकों को मंत्रालय के समान वेतनमान का लाभ दिया जाये, गृह भाड़ा भत्ता वाहन भत्ता एवं अन्य भत्तों का पुनरीक्षण सातवें वेतनमान के अनुसार किया जाये, भ्रत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए और साथ ही ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800किया जावे, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए, टैक्सी प्रथा बंद कर रिक्त पदों पर भर्ती की जाए, स्थाई कर्मी को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए साथ ही दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारी आउट सोर्स को नियमित किया जाय, रसोइया उषा आशा कार्यकर्ता सहायिका को भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारि की श्रेणी में रखा जाए आरक्षक का ग्रेड पे 1900के स्थान पर 2400किया जाए उच्च पद का लाभ समस्त संवर्ग के कर्मचारियों को दिया जाए, कार्यभारित कर्मचारियों को300दिन के अवकाश नगदीकरण का लाभ दिया जाए और अन्य मांगो के निराकरण बाबत ज्ञापन संयुक मोर्चा में शामिल समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों श्री सरमन तिवारी संस्थापक आर के बत्रा मार्तण्ड सिंह सुनील मिश्रा हरप्रीत सिंह ग्रोवर पूर्णेश उइके अजय गौतम नीलेश पौराणिक अनिल खंपरिया महेंद्र तिवारी लाखन सिंह संजय अग्रवाल दादू पटेलके एल पाण्डे हरि सक्सेना के के गुप्ता आयुष तिवारी बलराम सिंह कमलेश पांडे सोहन लाल अरविंद सिंह धुर्वे हरीश बेन अखिलेश मेहरा अवधेश दाहिया राकेश जसूजा मनोज दाहिया प्रभु द्विवेदी शत्रुघन यादव श्याम झरिया सहित समस्त संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment