न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस (रिपोर्टर ): स्पा सेंटरो से अनैतिक गति होने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर की गईं स्पा सेंटरो छपामार कार्यवाही....
महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर द्वारा जानकारी दी गईं कि बरगवा स्थित ओके स्पा औऱ रायल स्पा सेंटर से अनैतिक गतिविधि होने की शिकायते आ रही थी जिसमे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेश अनुसार डी.एस.पी. प्रभात शुक्ला व झिझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत व महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर व पुलिस बल मौके पर पहुंच छपामार कार्यवाही की गईं है जिसमे छापामार कार्यवाही मे 4 से 5 लोगो को पकड़ा गया औऱ कुछ अनैतिक समग्री भी बरामद की गईं।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि आज दिनांक 16 जनवरी 25 को दिन गुरुवार को बरगवा स्थित दो स्पा सेंटर छापामार कार्यवाही की गईं.....
Post a Comment