कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/हेमंत सिंह : किसानो को मोटे गांव जिला बीड महाराष्ट में बंधक बनाकर एक माह काम कराने के बाद प्रत्येक व्यक्ति से 1700, 1700/ रूपये डलवाने के बाद छोड़े जाने के समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मजदूरों को न्याय दिलाने के सम्बन्ध में कटनी कलेक्टर कार्यलय में सौपा आवेदन...
हम आवेदक गण ग्राम कुम्हरवारा थाना कुठला के निवासी हैं सभी आदिवासी गौंड हैं एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, एक व्यक्ति जो कि अपना नाम कालेखां बता रहा था बीना का रहने वाला है वर्तमान में कटनी में रहता है वह हमको 500 / रूपये की मजदूरी देने को बोलकर काम पर महाराष्ट के मोटे गांव ले गया वहां पर छोड़कर भाग आ आया था जहां पर थोड़ा उस व्यक्ति ने डरा धमकाकर एक माह काम कराया और कोई मजदूरी नहीं दी जब हम लोगों ने बोला कि हम अपने घर जा रहे है तो मारपीट की धमकी देने लगा और बोला कि मेरा 28000 / रूपये लगा है तुमको बुलवाने में 1700 / रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अपने खाते में डलवाया जिसकी छायाप्रति आवेदन के
172
साथ संलग्न है एवं ले जाने वाले की फोटो संलग्न है । कार्यालय जिसके खाते में पैसा गया उसका नाम पॉल अमब्रूशी अनंत राव
कटनी
13/01/25 पावक लिपिक कलेक्टर
अतः आपसे निवेदन है कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये मजदूरी एवं जो पैसा अपने डलवाया है उसे वापस दिलाने की दया करें ।
ले जाने वाले का नाम कालेखां और मो.न.9303354074
आवेदक गण
1. हरि सिंह पिता राजराम सिंह मो.न. 7347353790
सर तिह
2. कमलेश सिंह पिता श्री भूरे सिंह मो.न.
कनलेशडि
3. अनिल सिंह पिता श्री विसम्बर सिंह मो.न. 9516855160
अनिलसि
4. प्रकाश सिंह पिता श्री मुलायम सिंह मो.न.
5. राम सिंह पिता श्रीं मुलायम सिंह रामधिर
6. मुलायम सिंह पिता श्री बहादुर सिंह मुगमप हिं
7. शिव सिंह पिता श्री रोहणी सिंह शिवसिंह
8. गुमान सिंह पिता श्री गुलाब सिंह गुमानसिंह
9. शिवपाल सिंह पिता श्री गुमान सिंह शिवपालसिहं
10 सुरेन्द्र सिंह पिता श्री मुन्ना सिंह सुरेन्द्र सिंह
11. कन्हैया पिता श्री उमेश सिंह कन्हैया सिंह
12 भारत सिंह पिता श्री गुलाब सिंह भारत सिह-
13 अंगद सिंह पिता श्री अर्जुन सिंह अंगदलिट
14 राजेश सिंह पिता श्री हिम्मत सिंह राजेश सिहँ
15 नरेन्द्र सिंह पिता श्री नत्थू सिंह नरेन्द्र सिंह
16 लटोरी सिंह पिता श्री मुन्ना सिंह लटोरी सिंह
Post a Comment