ई रिक्शा चालकों के दस्तावेजो की सघन जांच कार्यवाही


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : ई रिक्शा चालकों के दस्तावेजो की सघन जांच कार्यवाही.....










यातायात पुलिस थाना प्रभारी राहुल पांडे के निर्देश अनुसार झिझरी यातायात चौकी के सामने ई रिक्शा चालको की सघन जांच कार्यवाही की जा रही है जिसमे ई-रिक्शा चालको के बिना वर्दी, बिना लाइसेंस, बीमा, के चला रहे वाहन चालको के सघन जांच कार्यवाही की गईं जिसमे और लगभग 22 ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे जा रहे है आज की यह सघन जांच कार्यवाही में उपस्थित सूबेदार सोनम उइके, आरक्षक हिमांशु दुबे , एस.आई. राज कुमार झारिया आरक्षक आनंद सिंह राजपूत, आरक्षक ब्रज नंदन सिंह, आरक्षक राज कुमार के द्वारा की जा रही है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post