कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : 2 लाख रुपए से अधिक की मदिरा एवं लाहन जब्त
आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध मदिरा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा अभियान के दौरान शुक्रवार को सूचना मिलने पर टीम द्वारा आबकारी वृत्त बहोरीबन्द में दविश दी जाकर केैमोरी, रैपुरा, हरदुआ में अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 30 लीटर अवैध भट्टी मदिरा एवं 2000 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जब्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट कराया गया। कार्यवाही में जब्त की गई मदिरा एवं लाहन की अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 4 हजार 500 रूपये है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के विरुद्ध 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किये गये।
दबिश की कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, केशव प्रसाद उईके, एस डी सिंह, मोना दुबे आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया शामिल रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम हेतु जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Post a Comment