ग्राम पंचायत पहाड़ी में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित


 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : ग्राम पंचायत पहाड़ी में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शनिवार को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत पहाड़ी में आयोजित जनकल्याण शिविर के दौरान विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की विशेष मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल द्वारा रक्तदान कर अन्य जनों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।


शनिवार को अभियान के तहत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत हदरहटा व बरनमहगवां, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अमाड़ी व चादनखेड़ा सहित जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत उमरियापान व अंतर्वेद के अलावा जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत संगवारा व देवसरी इन्दौर मे शिविर का आयोजन किया किया जाकर आगंतुक नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही भी की गई। शिविर के दौरान विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post