कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जिले के 200 तीर्थयात्रियों हेतु शिर्डी यात्रा 1 फरवरी से 4 फरवरी तक प्रस्तावित, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के वद्ध नागरिकों जो कि 60 से 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं को 02 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता न हो व जो प्रथम बार यात्रा कर रहा हो, को शिर्डी तीर्थदर्शन की सुलभ यात्रा हेतु जमा किया जाना है।
शिर्डी तीर्थदर्शन हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र नगर निगम कटनी, जनपद पंचायत, नगर परिषद कार्यालय में 22 जनवरी 2025 तक जमा कर सकते है, इसके बाद के आवेदन पत्र जमा नहीं किये जावेगें।
इच्छुक व्यक्ति शिर्डी यात्रा हेतु पत्नी-पत्नी, आवेदक-सहायक एवं स्वयं का आवेदक फार्म में संलग्न चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड,समग्र आई.डी., मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिर्डी तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले के 200 तीर्थ यात्री 1 फरवरी 2025 को निर्धारित रेल्वे स्टेशन से उमरियाे कटनी, जबलपुर स्टेशन से होते हुए शीर्डी के लिए रवाना होगी तथा 4 फरवरी को शिर्डी से जबलपुर होते हुए कटनी लौटेगे
Post a Comment