कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : 26लाख से निर्माण हो रहा है नव पंचायत भवन, कटनी जिले खरखरी ग्राम पंचायत मे नव भवन निर्माण शुरू हो गया है सूत्रों मिली जानकारी अनुसार 26 लाख रूपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है आप को बता दे की खरखरी ग्राम पंचायत मे सरपंच पति अपनी निगरानी व देख रेख यह निर्माण करवा रहे है व प्रयोग मे आने वाली सामग्री का आकलन भी सरपंच पति द्वारा ही किया जा रहा,
अब सवाल यह उठता है की खरखरी ग्राम मे सरपंच पद का चुनाव मंगो यादव ने जीत क़र सरपंच बनी है जिसके लिए सरकार द्वारा सरपंच को सेवा शुल्क भी हर माह दिया जाता है फिर किस अधिकार से (सरपंच पति) उनके पति द्वारा शासकीय कार्य मे हस्ताक्षेप क़र निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वर्तमान समय मे इस पंचायत मे सचिव सुदामा यादव व सरपंच मंगो यादव है जानकारी अनुसार नव ग्राम पंचायत निर्माण के लिए लगभग आधी राशि भी स्वीकृति हो गई है आखिर सरपंच पति द्वारा अपनी देख -रेख मे निर्माण करा क़र किसे फायदा पहुंचया जा रहा है ?


Post a Comment