कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना रंगनाथनगर कटनी के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विशेष अभियान चलाने के निर्देशन प्राप्त होने पर गुण्डा,निगरानी बदमाश,मुसाफिर एंव होटल ढाबा को चेक कर,प्रतिबंधात्म कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक स्थलों पर शराब बिक्री कर बैठाकर शराब पिलाने एंव पीने वालों पर की गई कार्यवाही -
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह एवं उससे संबंधित आयोजनों पर क्षेत्र में शांति एंव सुरक्षा बनाए रखने के लिये सतत निगरानी रखने एंव कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए है । जिसके तहत रंगनाथनगर प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव ,अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु 03 गुण्डा बदमाश ,02 निगरानी बदमाश, 10 मुसाफिरो एंव होटल,ढाबा को चेक किया जिसमें ,वाहनों की सघन चेकिंग दौरान 25 व्यक्तियो के चालान काटकर उन्हे निर्देशित किया गया एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेक कर 01 को गिरफ्तार कर 09 व्यक्तियो के ऊपर प्रतिबंधात्म कार्यवाही करते हुये उन्हें समुचित हिदायत दी गई एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब बिक्री कर बैठाकर शराब पिलाने एंव पीने वालों व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 06 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबध्द कर उन्हे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1-चमन सिंह गौड निवासी बरगवा, 2- अजय सिंह गौड निवासी बरगवा, 3-पुष्पेन्द्र बर्मन निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, 4-प्रियांशु कोल निवासी पाठक वार्ड, 5-अशोक कोल निवासी बरगवा,6-नवीन समुद्रे निवासी झर्रा टिकुरिया
इन आरोपियों के पास से देशी शराब, पानी के पाउच, प्लास्टिक गिलास, और चखना जब्त किया गया ।

Post a Comment