कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :अवैध परिवहन वाहनों से 2.89 लाख रुपए से अधिक का वसूला गया जुर्माना
जिले में कृषि उपज के अवैध परिवहन के विरुद्ध विगत दिवसों बड़ी कार्रवाई की गई । धान, गेहूं, बटरी, चना सहित अन्य वनोपज आदि का जिले में बाहरी व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवसों भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा एवं सचिव कृषि उपज मंडी किशोर कुमार नरगांवे के नेतृत्व में गठित उडनदस्ता दल द्वारा वाहन क्रमांक यूपी 63 बीटी 3258 की जांच के दौरान 317 क्विंटल अवैध घान का परिवहन होना पाए जाने पर मंडी की धारा 19 (4) के तहत व्यापारी के विरूद्ध कार्यवही की जाकर दांडिक मंडी शुल्क के रूप में 42003 रूपये, निराश्रित शुल्क 8400 एवं समझौता शुल्क के रूप में 5000 रूपय की वसूली कर मंडी कार्यालय में जमा कराई गई।
जबकि एक अन्य प्रकरण में भारसाधक अधिकारी एवं मंडी सचिव के निर्देशन में गठित दल द्वारा जांच के दौरान दो वाहनों एमपी 19 एचए 1219 में 300.05 क्विंटल तथा वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 6586 में 307.45 क्विंटल कुल 607.50 क्विंटल चना का अवैध परिवहन पाया गया। उक्त अवैध परिवहन पर भी संबंधित व्यापारियों के विरूद्ध मंडी की धारा 19 (4) के तहत दांडिक मंडी शुल्क के रूप में 190755 रूपये, निराश्रित शुल्क 38151 एवं समझौता शुल्क के रूप में 5000 रूपये कुल 2 लाख 33 हजार 906 रूपये की वसूली कर मंडी कार्यालय में जमा कराई गई। इस कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी प्रेम कुमार मांझी, मंडी इंस्पेक्टर सीएस मरावी, सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, विकास नारायण मिश्रा शामिल रहे।
Post a Comment