रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी।। रक्तदान करने वाले लोग मानवता की मिसाल कायम करते हैं. रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है.जिसका उदाहरण जबलपुर निवासी रेलवे कर्मचारी युसूफ सिद्दीकी नें पेश किया और O Negative Blood देने कटनी पहुंचें। युसूफ ने कई बार रक्तदान किया है. जबलपुर निवासी युसूफ सिद्दीकी ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचाने की कोशिश कर मिसाल कायम की है। सामाजिक सद्भाव का बड़ा उदाहरण पेश कर लोगों का दिल जीत लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार NKJ निवासी सुमन देवी उम्र 32 वर्ष एक निजी अस्पताल मे भर्ती हैं, डिलेवरी के मामले मे सीरियस केस होनें के कारण वहां चिकित्सकों ने खून चढ़ाने की बात कही, लेकिन महिला सुमन का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था, जो बहुत कम ही लोगों में पाया जाता है। काफी समय तक परिवार व अन्य लोगों का खून मैच कराया गया, लेकिन किसी से नहीं मिला। तभी इसकी जानकारी किसी माध्यम से युसूफ सिद्दीकी रेलवे कर्मचारी को मिली, जिनका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था। उन्होंने फौरन निजी अस्पताल पहुंचकर अपना रक्त दान किया, जिससे अब महिला की हालत में सुधार हो रहा है।
Post a Comment