71किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पुराने आरोपी कार के साथ पकड़े गये

 



कटनी /न्यूज़एम पी एक्सप्रेस : 71किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पुराने आरोपी कार के साथ पकड़े गये, कटनी जिले मे गांजा सप्लाई कर्ता जो की जबलपुर के निवासी बताये जा रहे है एन के जी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये है कटनी पुलिस कप्तान द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की एक आरोपी के ऊपर पूर्व मे भी गांजा समन्धित अपराध दर्ज है गांजा सप्लाई चैन कटनी जिले मे बड़ी मात्रा मे सक्रिय है उक्त आरोपी द्वारा एक कार सिविफ्ट डीजायर द्वारा मादक पदार्थ गांजा को तस्करी क़र ले जाया जा रहा था, अवैध गांजा के साथ कार को भी एन के जी पुलिस द्वारा जप्त क़र प्रकरण दर्ज किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post