निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत केंद्रीय जेल के सभी कैदियों की हुई जाँच.


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस (जबलपुर):निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत केंद्रीय जेल के सभी कैदियों की हुई जाँच.


क्षय उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सक्सेना तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में और जिला क्षय अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर की निगरानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय कारागार जबलपुर में निरंतर एक सप्ताह तक कैदियों एवं कार्यरत जेल कर्मचारियों की टीबी जाँच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय के कुशल समन्वय से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। एक सप्ताह तक निरंतर चले इस शिविर में लगभग 3 हजार 500 कैदियों एवं जेल में कार्यरत कर्मचारियों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के द्वारा एक्स रे किया गया एवं संभावित कैदियों को ट्रू नाट जांच हेतु फाल्कन ट्यूब दिया गया। शिविर के सफल आयोजन में जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मण शाह, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा एवं पीएमडीटीसीओ सीमांत ढिमोले का सराहनीय योगदान रहा।

      केंद्रीय जेल जबलपुर के पूर्व सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत सिहोरा जेल में भी सीबीएमओ डॉ अर्शिया खान के नेतृत्व में जेल के शत प्रतिशत कैदियों एवं कर्मचारियों की टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post