76वें गणतंत्र दिवस पर आरक्षक दिनेश यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : पन्ना में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पन्ना जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री इंदर सिंह परमार ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए थाना शाहनगर में पदस्थ आरक्षक दिनेश यादव को पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है 

थाना शाहनगर में तैनात आरक्षक दिनेश यादव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की हैं, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री ने उनके समर्पण और कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे कर्मियों का कार्य समाज और विभाग के लिए प्रेरणादायक है।

आरक्षक दिनेश यादव ने इस सम्मान को अपनी जिम्मेदारी को बढ़ती हुई जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हुए जिले की सुरक्षा और सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post