यातायात प्रभारी की मौके पर तत्काल ख़राब हुए कंटेंनर को डायवर्सन कराने की मेहनत लाई रंग, वरना महाकुंभ जाने श्रद्धालुओं को घंटों तक जाम में फसना पड़ सकता निश्चित था

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं सुगम,सुलभ यातायात उपलब्ध कराने के लिए यातायात पेट्रोलिंग कर हर संभव प्रयास कर रही ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार यातायात समस्या का सामना न करना पड़े ।





 आज शाम लगभग 07:00 इंदिरा नगर बायपास पर एक कंटेनर खराब हो गया जिससे भारी संख्या में यातायात बाधित हो सकता था एवं महाकुंभ जाने श्रद्धालुओं को घंटों तक जाम में फसना पड़ सकता था यातायात पुलिस की जैसे ही इंदिरा नगर बायपास पर कंटेनर खराब होने की सूचना प्राप्त हुई तो यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा तत्काल मौके पर यातायात पेट्रोलिंग वाहन को भेज कर एवं डायवर्सन लगाकर यात्रियों को बिना किसी जाम में फंसे सुगम एवं सुलभ यातायात उपलब्ध कराते हुए जेसीबी का बंदोबस्त करते हुए कंटेनर को सुरक्षित साइड में लगवाया गया ताकि कंटेनर के कारण किसी भी प्रकार का यातायात बाधित न हो यातायात पुलिस दिनांक 13.01.2025 से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर लगातार यातायात पेट्रोलिंग कर यात्रियों/श्रद्धालुओं को सुलभ एवं और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post