शहर की यातायात व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रभारी व नगर तहसीलदार नगर निगम अमला ने चिन्हित किये पार्किंग स्थल


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : शहर की यातायात व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रभारी व नगर तहसीलदार नगर निगम अमला ने चिन्हित किये पार्किंग स्थल...


यातायात प्रभारी राहूल पांडे द्वारा बताया गया कि कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश अनुसार शहर की भीषण रस को देखते हुए जिसमे जगह जगह पर जाम स्थिति बनी रहती है इस तर्यतम पर कल दिन मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गईं जिसमे कलेक्टर महोदय के निर्देशित पर आज सुबह दिन बुधवार को नगर तहसीलदार व नगर निगम अतिक्रमण अमला के माध्यम से आज शहर भृमण किया गया जिसमे पार्किंग स्थल के लिए कुछ स्थल चिन्हित किये गए है, जिसमे स्टेशन मार्ग गुलाब चंद स्कूल, रेलवे स्टेशन ब्रिज एग्जिट गेट, अंजुमन स्कूल, विश्कर्मा पार्क, चौपाटी स्थल को अभी चिन्हित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post