लोडेड आयल टेंकर से टोयटा कार की सीधी भीड़त, मौके पर पहुँचे यातायात प्रभारी ने घायलो को अस्पताल भिजवाकर, कार मे फसे ड्राइवर को जे.सी.बी के माध्यम से निकाला बाहर


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : लोडेड आयल टेंकर से टोयटा कार की सीधी भीड़त, मौके पर पहुँचे यातायात प्रभारी ने घायलो को अस्पताल भिजवाकर, कार मे फसे ड्राइवर को जे.सी.बी के माध्यम से निकाला बाहर....





यातायात प्रभारी राहूल पांडे द्वारा बताया गया कि हाइवे मार्ग की पेट्रोलिंग के द्वारा नेशनल हाइवे मार्ग मैहर जबलपुर मार्ग पर लोडेड़ आयल टेंकर से सीधी भीड़त घटना हुई जिसमे मौके पर कुठला थाना पुलिस बल व NHAI 1033 व हमारा यातायात पुलिस बल के माध्यम से घायल को बाहर निकाला गया और इस घटना पर कार चालक ड्राइवर शीट पर ही फसा हुआ जिसको उसको जे.सी.बी. के माध्यम से बहार निकालने का रिज्यूक कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया और अधिक जानकारी मे यह पता चला कि यह कार महाकुम्भ प्रयागराज की और से आ रहे थे और जिस तरह की तेज भीड़त घटना हुई अगर ऑयल टेंकर के पीछे कोई और वाहन होता तो आज का यह भीषण हादसा होता, टेंकर वाहन क्रमांक MP-- ZD 7082 कार वाहन क्रमांक TS07GE3699।

Post a Comment

Previous Post Next Post