फुल्की खाने के विवाद में चाकू बाजो ने किया कपड़ा व्यापारी धारदार चाकू से हमला, दो घायल



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह :मामूली सी बात पर बीती रात गोल बाजार में चाकू बाजी हो गई। सूत्र बताते हैं कि लगभग पांच युवकों ने दो लोगों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य एक फरार बताया जा रहा है।





इस तरह हुई घटना..

चाकू बाजी का शिकार हुए कपड़ा व्यापारी विकास नायक ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह अपने एक साथी के गोल बाजार रामलीला मैदान के समीप फुलकी के ठेले में फुल्की खाने गया था। यहां पर फुल्की खाने की बात को लेकर उसके साथी की कुछ युवकों से मामूली बातचीत हुई। फुलकी खाकर जब वे लोग दुकान की तरफ बढ़े और दुकान को बंद करने का प्रयास करने लगे तो अचानक पांच लोग आए और उन पर दनादन चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। घटना में विकास एवं उसका साथी घायल हो गए इसके बाद उन्हें शासकीय जिला अस्पताल लाया गया। 

एक आरोपी गिरफ्त में

घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि फुल्की खाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू बाजी की घटना हुई थी। घायलों के बयान के आधार पर दो लोगों ने उन पर हमला किया था। हमला करने वाले पिंटू और रितिक में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। युवकों पर चार-पांच लोगों के द्वारा हमला किए जाने की बात पर कोतवाली थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि घायलों ने अपने बयान में दो लोगों का ही जिक्र किया था। जिसके आधार पर एक को गिरफ्तार किया जा चुका है और दूसरी की तलाश की जा रही है।

व्यापारियों में दहशत

बीच बाजार एक के बाद एक हो रही चाकूबाजी की घटनाओं के कारण व्यापारियों में दहशत का माहौल निर्मित है। व्यापारियों की माने तो इस समय शहर में चाकूबाज बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आरोपियों को पुलिस का खौफ भी नही। इस तरह की चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अधिकतर आरोपी युवा हैं और ऐसे आरोपी अधिकतर नशे की गिरफ्त में फंसे हुए देखे गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post