रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : मधई मंदिर में अब से प्रति दिन होंगी महाआरती...
लल्लू भैया तलाब स्थित मधई मंदिर में अब से हर सोमवार को होंगी महाआरती, मंदिर के पुजारी शिवा जी माहाराज द्वारा बताया गया की भोले बाबा की कृपा से मधई मंदिर कमिटी द्वारा 6 जनवरी 2025 दिन सोमवार को महाआरती किया गया और अब से हर सोमवार को मधई मंदिर में महाआरती किया जायेगा।
Post a Comment