रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : यातायात पुलिस स्टॉफ उपस्थित नागरिकों द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 19 जनवरी दिन रविवार की सुबह कटनी शहर के दो कार्यक्रम आयोजित रहे जिसमे एक कार्यक्रम छोटे बच्चो की मेराथन दौड़ औऱ दूसरी गहोई समाज की रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया औऱ उसी बीच चांडक चौक सबसे ज्यादा व्यस्त क्षेत्र जिसमे एक वाहन अगर बीच मार्ग मे खड़ा हो जाए यों वाहन का लम्बा जाम लग जाता है, आज की मेराथन दौड़ औऱ गहोई समाज की रैली के बीच एक बोलेरो वाहन चांडक चौक के पास अचानक बन्द पड़ गईं जिस कारण वाहनो बहुत लम्बा जाम लगा रहा औऱ काफी देर वाहनो का आवागमन बन्द रहा मौके पर उपस्थित यातायात पुलिस बल के द्वारा अचानक खराब बन्द हुई वाहन को यातायात पुलिस बल ने धक्का मार किया किनारे औऱ यातायात को दुरस्त किया औऱ आज के दो कार्यक्रम को सफल बनाने के चांडक चौक उपस्थित यातायात बल का सराहनीय कार्य था, उपस्थित यातायात पुलिस स्टाफ मे एस. आई. राज कुमार झारिया, एस.आई. संदीप बाल्मीक, आरक्षक आंनद सिंह, सैनिक मदन तिवारी के द्वारा खराब धक्का मार वाहन को सड़क किनारे कर खड़ा कर जाम खोला गया।
Post a Comment