कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार चर्चा प्रारंभ की गई निगम सम्मिलत दिनांक 06.12.2024 की बैठक में आउट सोर्स एवं वाहन खरीदी के मुद्दे को एजेण्डे में शामिल नहीं किए जाने पर सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए नराजगी व्यक्त की गईं । आउट सोर्स के संबंध में अन्य विषय के रुप चर्चा कराए जाने की मांग की गई जिसपर सदस्यो द्वारा सहमति व्यक्त की गई ।
बैठक में नियम-17 के अन्तर्गत ग्राहय किये गये प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार एवं जनहित की महत्वपूर्ण एजेण्डा पर चर्चा हेतु प्रस्ताव रखा गया था। चर्चा के दौरान अन्य विषय के रूप में मान0 श्री संदीप जायसवाल, विधायक द्वारा मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र का नामकरण कटनी विधानसभा क्षेत्र किये जाने एवं श्रीमती प्रीति संजीव सूरी महापौर द्वारा कटनी मुड़वारा स्टेशन का नाम देवी अहिल्याबाई नामकरण किये जाने तथा श्री मिथलेश जैन पार्षद द्वारा कटनी साउथ स्टेशन का नामकरण श्री रंगनाथ स्टेशन किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सर्वसम्मति से अनुशंषा करते हुए निर्णय हेतु राज्य शासन की ओर प्रेषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आउटसोर्स के मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शर्तो के साथ अल्पकालीन खुली निविदा आमंत्रित किये जाने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। समयाभाव के कारण शेष एजेण्डा पर चर्चा हेतु आज की बैठक दिनांक 20.01.2025 को दोप. 12ः00 बजे से निरंतर आयोजित की गई है।
अंत में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, पार्षद श्री संतोष शुक्ला के पिता श्री अंबिका प्रसाद शुक्ला, श्रीमती नन्हीबाई गोटिया की पुत्री, श्री सुभाष (षिब्बू)साहू की माता श्रीमती मुरैलीबाई साहू तथा नगर नगम कटनी के कर्मचारी श्री संतोष गुप्ता एवं श्री अशोक कुमार गुप्ता के गत दिवस आकस्मिक निधन हो जाने पर निगम परिषद द्वारा गहन शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
Post a Comment