रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्रा व कौशल प्रकाश मिश्रा ने फुल माला पेहनाकर डॉ. सुधांशु पांडे का मनाया जन्मदिवस दी शुभकामनायें...
शुभ प्रकाश मिश्रा द्वारा जानकारी मे बताया गया कि 19 जनवरी 25 दिन रविवार को डॉ सुधांशु पांडेय के जन्मदिन के अवसर मे शुभ प्रकाश मिश्र व कुशल प्रकाश मिश्र, सीमांत दुबे, विपिन निगम, आकाश पुरवार, प्रियेश मिश्र, अंकित सोनी, निखिल पटेल, प्रखर पांडेय, गप्पू, यशु,उनके निज निवास शिव नगर मे पहुंचकर केक काटवा कर फुल माला पेहनाकर उनका धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन औऱ उनके भविष्य मे आने वाले पलो के लिए दी गईं शुभकामनायें।
Post a Comment