करिये शिर्डी तीर्थ यात्रा 1 फरवरी से 4 फरवरी तक,आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :करिये शिर्डी तीर्थ यात्रा 1 फरवरी से 4 फरवरी तक,आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शिर्डी तीर्थ यात्रा 1 फरवरी से 4 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। शिर्डी तीर्थ यात्रा हेतु विशेष ट्रेन निर्धारित रेल्वे स्टेशन से 1 फरवरी को जिले के 200 तीर्थयात्रियों तथा 04 अनुरक्षक को को लेकर प्रस्थान करेगी। यह विशेष ट्रेन उमरिया से कटनी जबलपुर होते हुए शिर्डी जायेगी तथा शिर्डी से जबलपुर होते हुए कटनी पहुंचेगी। ट्रेन की समय-सारणी की विस्तृत जानकारी पृथक से प्रेषित की जायेगी।

डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिर्डी तीर्थ यात्रा के संबंध में आम जन से आवेदन प्राप्त करने हेतु शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम एवं ग्रामीण ब्लॉक स्तर पर सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी, नियम व आवेदन पत्र वेबसाईट से भी डाऊनलोड किये जा सकते है। योजना के तहत टिकट वितरण के दौरान संबंधित कर्मचारी द्वारा पात्र व्यक्ति को टिकट वितरण किया जावेगा। अपात्र व्यक्ति यात्रा न करें इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। यात्रा हेतु इच्छुक आवेदक से प्राप्त आवेदन पत्र में समग्र आई.डी., बोडर आई.डी., आधार कार्ड की जानकारी अनिवार्य रूप से लेवें एवं दर्ज कराने के साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी (महिला को 02 वर्ष की छूट है), 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक स्वयं (सहायक रहित) एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक जो सहायक ले जाना चाहते है (सहायक सहित) में पृथक-पृथक प्रारूप सहित निर्धारित प्रारूप अनुसार एक्सेल शीट (01 प्रति) में हार्ड , सॉफ्ट कॉपी में सामान्य शाखा जिला कार्यालय में 23 जनवरी तक प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post