ललित राज वेयरहाउस से धान परिवहन कर रहे ट्रक ने महिला को कुचला मौत


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



बरही/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :- कटनी जिले की बरही थाना अंतर्गत पिपरिया कला में संचालित ललित राज वेयर हाउस से धान परिवहन कर रहे ट्रक ने महिला को कुचला उसकी मौत हो गई।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महिला विमला बाई पति भल्लू बर्मन निवासी पिपरिया कला उम्र 35 वर्ष उसका पति और मृतक स्वयं ललित राज वेयरहाउस के खरीदी केंद्र में चपरासी का काम करते थे चाय नाश्ता बनाते थे खरीदी केंद्र से ट्रक धान परिवहन कर प्रतिष्ठा वेयरहाउस ले जाते हैं लगभग 4:00 बजे अचानक विमला बाई को ट्रक ने कुचल दिया तुरंत घायल को कटनी जिला अस्पताल आनन फानन ले गए जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post