जिलास्तरीय HIV /AIDS पर कार्यशाला का आयोजन




रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : आज दिनांक 18 जनवरी 25 को जिलास्तरीय HIV /AIDS पर कार्यशाला का आयोजन स्व सहायता समूह की महिलाओं हेतु किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के अठया एवं जिला ऐड्स नोडल अधिकारी राजेश कुमार केवट के द्वारा बताया गया कि hiv एक वायरस है एवं एड्स बीमारी है जिसका इलाज़ जड़ से ख़तम नहीं होता है। जिस व्यक्ति को Hiv/Aids ho जाता हैं तो उसे जीवन पर्यंत इस बीमारी की दवाईयां लेने की आवश्यकता होती हैं। HIV केवल स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं रह गया है यह देश की विकास प्रक्रिया को भी प्रभावित करता है साधारण जनसंख्या में HIV का फैलाव को ध्यान में रखते हुए, इसे रोकने के लिए सुगठित सामंजस्य स्थापित करने का राष्ट्रीय प्रयत्न किया जा रहा है। श्री हेमन्त श्रीवास्तव एड्स काउंसलर ने सभी महिलाओं को Hiv/Aids के फैलने के चार मुख्य कारण और बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री राघवेंद्र शर्मा के द्वारा hiv की जाँच से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post