रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : तेज रफ़्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए झिझरी यातायात पुलिस की कार्यवाही दो वाहन मालिको के कटे चलान....
यातायात थाना प्रभारी राहूल पांडे के निर्देश अनुसार तेज रफ़्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए झिझरी यातायात थाना के सामने ऐंटीसेप्टर वाहन के माध्यम से आज दो चार पहिया वाहन चालकों के कटे चलान जो वाहन चालकों के वाहन की गति काफ़ी तेज रही कार्यवाही के द्वारा उपस्थित सूबेदार सोनम उइके व एस आई संदीप बालिका के द्वारा यह ओवर स्पीड चलानी कार्यवाही की गईं।
Post a Comment