कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :चौकी निवार थाना माधवनगर कटनी व्दारा नाबालिग लडकी खोजकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह एवं चौकी प्रभारी निवार दुर्गेश तिवारी व्दारा विशेष टीम द्वारा ग्राम लखापतेरी थाना माधवनगर की नाबालिग लडकी को दस्तयाब कर कानूनी कार्यवाही के बाद उसके पिता को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
दिनांक 12/01/25 को प्रार्थी ने चौकी निवार थाना माधवनगर में रिपोर्ट लिखायी की मेरी नाबालिक लडकी उम्र 16 वर्ष की घर से बिना बताये कही चली गयी थी जो वापस घर नही आयी जिसकी रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्द कर विशेष टीम को खोज बीन के लगाई गई लगातार प्रयास के बाद आज दिनांक 28/01/25 को नाबालिग लडकी को दस्तयाब किया जाकर माननीय न्यायालय कटनी में कानूनी कार्यवाही कराकर उसके पिता को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
विशेष भूमिका - निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, उनि. दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, सउनि. रमाकांत दुबे, सउनि. कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. मनीष कुमार, प्र.आर. गौरव सेन, प्र.आर. देवेश कोष्टा, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment