गणतंत्र दिवस के अवसर पर खीर पूरी अथवा पूरी -हलुआ- सब्जी व मिठाई का भोज


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :गणतंत्र दिवस के अवसर पर खीर पूरी अथवा पूरी -हलुआ- सब्जी व मिठाई का भोज,सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज में सब्जी, पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ मिठाई का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को दिए हैं।


कटनी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में विशेष भोज के अवसर पर भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जाये और भोजन शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापक, शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपाते हुए उन्हे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराने हेतु निर्देशित किया गया है। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताओं द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाए तथा विशेष भोज में सहभागी हो। कलेक्टर कटनी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधीनस्थ सहायक विकास अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निरीक्षण की जवाबदारी सौपनें हेतु निर्देशित किया है।


 कलेक्टर कटनी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को सभी शालाओं मे 26 जनवरी को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विशेष भोजन का आयोजन करनेे के निर्देश दिए है। तथा जिले की किसी एक शाला मे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के विशेष भोज का आयोजन सुनिश्चित करने तथा आयोजन की मॉनीटिरिंग का दायित्व भी सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post